जल्‍दी WEIGHT gain के लिए CALORIES और FATTY आहार का करें INTAKE - viral news

ads

Post Top Ad

Sunday 11 February 2018

जल्‍दी WEIGHT gain के लिए CALORIES और FATTY आहार का करें INTAKE





WEIGHT  भीएक समस्या है चाहेवह ज्यादा होया कम। लेकिन जिनका WEIGHT  कमहे वे इसे बढ़ानेके लिए कई प्रकार केजतन करते हैं, कुछ लोग तो जल्दीWEIGHT  बढ़ानेके लिए कुछ ऐसे नुस्खे आजमाते हैंजो WEIGHT  तोबढ़ाते हैं लेकिन उसका नुकसान शरीर पर होता है।

जल्दी WEIGHT  gain केलिए CALORIES और FATTY आहारका करें INTAKE (To increase weight quickly, make calories and fatty foods.) 

 


साथआप ऐसे टिप् आजमायें जोआपके शरीर के लिए फायदेमंदहों और आपको फिटरखें। इसके लिए आपको निरंतर कोशिश करते रहना चाहिए। कहीं ऐसा हो इसकासाइड इफेक् आपके शरीरपर पड़े। जैसे - फास् फूड, जंकफूड और कोलेस्टॉलऔर FATTY आहार के INTAKE सेWEIGHT  तोबढ़ता है लेकिन इनकेकारण कई बीमारियों होनेका खतरा भी बढ़ जाताहै। आइए हम आपको WEIGHT  बढ़ानेके आसान नुस्खों के बारे मेंबताते हैं।


 WEIGHT  बढ़ानेके टिप्  (Weight gain tips)


WEIGHT  बढ़ानेके लिए सबसे पहले तो आपका फिटरहना जरूरी है। आप WEIGHT  बढ़ानाचाहते हैं इसका ये अर्थ नहींकि आप शारीरिक रूपसे बिल्कुल भी सक्रिय नहींहोंगे।
WEIGHT  बढ़ानेके लिए नियमित व्यायाम बहुतजरूरी है, इसके लिए आप फिटनेस सेंटरज्वॉइन कर सकते हैं।


WEIGHT  बढ़ानेके लिए सबसे बढ़िया उपाय है आप हाईCALORIES का खाना खाएं।लेकिन इसका ये अर्थ नहींकि आप जंकफूड भारीमात्रा में खाने लगे।


जंकफूड और फास्फूड की तुलना मेंस्वस् और अधिकCALORIESयुक् खाद्य-पदार्थोंको प्राथमिकता दीजिए।


अगरआप WEIGHT  हेल्दीरूप से बढ़ाना चाहतेहैं तो आपको सुबहका नाश्ता हेवी करना होगा। सुबह का नाश्ताकरने आप दिनभर ऊर्जावानबने रहते हैं।


WEIGHT  बढ़ानेके लिए प्रोटीन शेक भी एक अच्छाविकल्प हो सकता है।इससे हड्डियां भी मजबूत होतीहै।
चिकन, चावल, फिश, अंडा इत्यादि भी वज़न बढ़ानेमें सहायक हो सकते हैं।इन सभी खाद्य पदार्थों में भारी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है।


दूधया दूध से बनी चीजोंमें भी प्रोटीन पायाजाता है या फिरआप सोया मिल्क या पाउडर केINTAKE से भी अपनाWEIGHT  बढ़ासकते हैं।


अंकुरितअनाज में प्रोटीन अच्छी मात्रा में मौजूद होती है। आप अंकुरित चने, मोंठ इत्यादि के INTAKE सेअपना WEIGHT  बढ़ासकते हैं।


पनीर, मक्खन, घी, तेल, तैलीय भोजन सभी को खाने सेमोटापा बढ़ाने में मदद मिलती हैं।
WEIGHT  बढ़ानेके लिए फुलक्रीम दूध में रात को चने भिगोकरसुबह खाने चाहिए। इस तरह केखाद्य पदार्थों में प्रोटीन अच्छी मात्रा में मौजूद होता है।


फलियां, मेवा, बींस इत्यादि में भरपूर प्रोटीन मौजूद होता हैं। इनके INTAKE से आप आसानीसे अपना WEIGHT  बढ़ासकते हैं।


बहुतअधिक तैलीय पदार्थों के INTAKE औरतरल पदार्थों की कमी सेभी WEIGHT  बढ़ताहै।
अधिकवसा इत्यादि का INTAKE याफिर अधिक मात्रा में CALORIES लेना लेकिन उस अनुसार व्यायामना करने से भी मोटापाबढ़ता है।


इसकेअलावा आप हरी सब्जियां, फल, सूप इत्यादि के INTAKE सेभी आसानी से अपना WEIGHT  बढ़ासकते हैं। इन टिप्स सेआप प्रोटीन की कमी कोदूर कर अपना WEIGHT  बढ़ासकते हैं, साथ ही आप अपनेभोजन को भी संतुलितरख सकते हैं। WEIGHT  बढ़ानेके लिए भोजन का संतुलित होनाभी बेहद जरूरी है।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages