MORE VITAMINS IN गाजर के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits of Carrot) - viral news

ads

Post Top Ad

Friday, 26 January 2018

MORE VITAMINS IN गाजर के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits of Carrot)


MORE VITAMINS in गाजर के स्वास्थ्य लाभ :- रोजाना गाजर का जूस लेने(Take carrot juice daily) से आपको सर्दी जुकाम नहीं होता है। गाजर बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ाने का काम भी करता है और इसके नियमित रूप से सेवन से आप बैक्टीरिया इंफेक्शन से भी बचे रहते हैं। गाजर के स्वास्थ् लाभों के बारे में इस स्लाइड शो में बताया गया है। (This slideshow is told in)



MORE VITAMINS in गाजर के स्वास्थ्यलाभ (Health Benefits of Carrot)







गाजर बेहद BENEFICIAL होता है। गाजर में मौजूद मिनरल्स और VITAMINS के कारण इसे त्वचा और आंखों के लिए अच्छा माना जाता है। साथ ही इसमें मौजूद VITAMINS बी, सी, CALCIUM और फाइबर कॉलेस्ट्रोल का लेवल बढ़ने नहीं देता। रोजाना गाजर का जूस लेने से आपको सर्दी जुकाम नहीं होता है। गाजर बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ाने का काम भी करता है और इसके नियमित रूप से सेवन से आप बैक्टीरिया इंफेक्शन से भी बचे रहते हैं। (Avoid bacteria and infections)



1. हड्डियों में मजबूती (Bone strength)


गाजर का सेवन नियमित रूप से करने से BODY में CALCIUM की मात्रा बढ़ती है और आपका BODY इस तरह से मिलने वाले CALCIUM को जल्दी अवशोषित करता है। जिन लोगों को हड्डियों से सम्बन्धित समस्या होती हैं, उन्हें अपने आहार में गाजर जरूर लेनी चाहिए। (Carrots should definitely be taken into the diet)



2. आंखों के लिए BENEFICIAL (Beneficial for eyes)


गाजर आंखो के लिए बहुत ही BENEFICIAL होता है। गाजर VITAMINS का भंडार है। इसे नियमित रूप से सेवन करने से आंखों की ज्योति बढ़ती है। यहां तक की जो लोग चश्मा लगाते है उनका चश्मा भी इसके सेवन से उतर जाता है। (Eyeglasses also fall from its intake)



3. बढ़िया माउथवाश (Good mouthwash)


गाजर का जूस एक बढ़िया माउथवाश् भी है। इसके सेवन से दांतों की चमक बढ़ती है। भोजन के बाद गाजर का जूस पीने से दांतो में मजबूती और मसूड़ों से ब्लड आना बंद हो जाता है. (Strengthens teeth and stops bleeding from the gums)



4. गठिया से निजात (Arthritis)


गाजर में VITAMINS सी होता है। इसका सेवन करने से हड्डियों में मजबूती आती हैं। गठिया की समस्या को दूर करने के लिए नियमित रूप से एक गाजर खाना BENEFICIAL होता है। (Carrot food is beneficial)


5. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाए (Increase the immunity of disease)


गाजर में VITAMINS सी के साथ बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट और पोषण पाए जाते हैं। जिसके कारण यह हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करता हैं और BODY को रोगों से दूर रखता हैं। अगर आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है और आप हमेशा बीमार होते रहते हैं तो आपको गाजर का जूस नियमित रूप से पीना चाहिए। (Juice should drink regularly)



6. स्पर्म बढ़ाए (Boost sperm)


गाजर पुरुषों के लिए भी बहुत BENEFICIAL होती है। इसको अपने आहार में शामिल कर पुरुष अपने स्पर्म की क्वालिटी सुधार सकते हैं। अगर आपको कम स्पर्म की समस्या है और आप इसे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कच्ची गाजर खानी चाहिए। एक अध्ययन से पता चला है कि गाजर खाने से स्पर्म की क्वालिटी सुधरती है।



7. डायबिटीज में BENEFICIAL (Beneficial in diabetes)


गाजर ब्लड शुगर को भी नियंत्रित करती है। गाजर के जूस में काफी मात्रा में कैरीटेनॉइड पाया जाता है। यह तत् BODY में जाकर ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है। इस तरह आप गाजर के सेवन से डायबिटीज से बचें रह सकते हैं। (Avoid diarrhea with carrot intake)



8. कब् दूर करें (Remove constipation)


गाजर में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है जो आंतों को साफ करता है। इसके सेवन से आंतों से मल निकलकर आंते साफ हो जाती है। कब् की समस्या से बचने के लिए नियमित रूप से गाजर चबा चबाकर खानी चाहिए। (Carrot Cheb should be chewed)


9. SKIN का चमकदार बनाएं (Make skin shiny)


BODY में VITAMINS की कमी से SKIN, बाल और नाखून तीनों ड्राई हो जाते हैं। लेकिन गाजर में मौजूद VITAMINS के कारण इसके सेवन से यह समस्या दूर हो जाती है और SKIN चमकदार हो जाती है। साथ ही गाजर में पाया जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, VITAMINS और सी जैसे तत्, SKIN को सूरज की किरणों से होने वाली वाली क्षति से भी बचाता है।( Protects from damage caused by sun rays)


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages