peas केछोटे- छोटे दानों में हैं Great qualities :- प्रकृति ने हमें अलग-अलग तरह के मौसम दिये हैं, तो हर मौसम के अनुकूल खाने-पीने की चीज़ें भी दी हैं। अलग-अलग मौसम में आने वाले फल और सब्ज़ियां वास्तव में हमारे BODY को मौसम के अनुरूप ज़रूरीपोषक तत्व देते हैं। ऐसी ही एक सब्जी है PEAS , जो सर्दी के मौसम में कॉमन है। इस मौसम में PEAS सब्जियों के अलावा पुलाव, पोहा, पराठे, पूड़ियां (Besides casserole, poha, paratha, puri) यानि लगभग हर खाने में प्रयोग की जाती है। PEAS काफी पौष्टिक होते हैं क्योंकि इसमें फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट (Fiber and Antioxidants ) प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार PEAS में ह्रदय रोग और कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियों से लड़ने की ताकत है। ये हैं PEAS के छोटे- छोटे दानों के बड़े-बड़े फायदे, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे। (You will be surprised to know)
peas के छोटे- छोटे दानों में हैं Great qualities (The small granules of peas are big properties)
1. आधे कप PEAS में मौजूद पोषक तत्व (Nutrients present in half cup PEAS)
Carbohydrates - 11 grams
Fiber-4 grams
Protein- 4 grams
Vitamin A-34%
Vitamin C-13%
Vitamin K-24%
Manganese - 11%
Iron-7%
Phosphorus- 6%
•हरे PEAS में कैलोरी की मात्रा कम होती है, जबकि स्वाद में इसका कोई जवाब नहीं। 100 ग्राम PEAS में सिर्फ 35 कैलोरी होती है। इसलिए हरे PEAS से आपकी भूख भी शांत होगी और वजन भी कंट्रोल में रहेगा।
•हरे PEAS में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इसलिए ये एनर्जी भी खूब देती है। PEAS बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करती है इसलिए रोज़ाना हरे PEAS के प्रयोग से आप उम्र से जवान नज़र आते हैं।
•एक शोध के मुताबिक हरे PEAS से आपकी याददाश्त भी बेहतर होती है और ये कई तरह की दिमागी कमजोरियों में भी फायदेमंद है।
• PEAS से आपके BODY का कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है इसलिए इससे धीरे-धीरे मोटापा घटता है।
• PEAS में मैग्नीशियम, पोटैशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल्स पाये जाते हैं। ये आपके ब्लड शुगर को भी कम करते हैं इसलिए इसके प्रयोग से हृदय रोगों में भी फायदा मिलता है। ये टाइप 2 डायबिटीज केमरीजों के लिए फायदेमंद है।
• PEAS में प्रोटीन की काफी मात्रा होती है इसलिए ये हड्डियों को मजबूत बनाती है और इससे आपके मसल भी स्ट्रांग होते हैं।
•प्रेगनेंसी के दौरान भी हरी PEAS का प्रयोग काफी फायदेमंद होता है। मां के साथ-साथ ये गर्भ में भ्रूण को भी पोषण देते हैं।
• PEAS में उपलब्ध एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन K की वजह से इसके लगातार प्रयोग से कैंसर का खतरा कम होता है।
• PEAS में मौजूद फाइबर खाना पचाने के लिए जरूरी जीवाणुओं को एक्टिव रखता है इसलिए इसके खाने से आपका डाइजेशन ठीक रहता है।
•अगर आप शाकाहारी हैं तो PEAS से आपको वे सभी ज़रूरी प्रोटीन मिल जाते हैं जो मांस में पाये जाते हैं।
2. आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है PEAS (PEAS is also beneficial for your skin)
-चेहरे पर झाइयां हैं तो भी PEAS आपके बहुत काम आ सकती है। झाइयां खत्म करने के लिए इसके पेस्ट को आधे घंटे चेहरे पर लगाकर चेहरा धुल लें। धीरे-धीरे आपको लाभ नज़र आएगा।
- PEAS के दानों को दरदरा पीसकर इसे स्क्रब के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके प्रोटीन आपके चेहरे को पोषण देंगे और चेहरे की चमक भी बढ़ाएंगे।
-अगर आप जल गए हैं या आपको कोई ऐसा घाव हो गया है जो लगातार चुभ रहा है, तो PEAS के पेस्ट का लेप इसे ठंडक प्रदान करता है।
No comments:
Post a Comment