कईरोगों के treatment में Beneficial है CLOVES (Beneficial cloves in the treatment of many diseases) :- CLOVES भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ ही AYURVEDIC औषधि का भी काम करती है। आकार में छोटी दिखाई देने वाली CLOVES को Spices के अलावा भी कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। सर्दी-जुकाम जैसी साधारण परेशानियों से लेकर CANCER जैसे गंभीर रोग के इलाज में भी इसको प्रयोग किया जाता है। (It is also used in the treatment of severe disease like CANCER )
कई रोगों के treatment में Beneficial है CLOVES (Clove is beneficial in the treatment of many diseases)
1. CLOVES के प्रकार (types of Cloves)
CLOVES के दो प्रकार की होते हैं, पहली तेज सुगंध वाली और दूसरी नीले रंग की। नीले रंग की CLOVES का तेल मशीनों से निकाला जाता है। इस तेल की महक तेज होती है और स्वाद में यह साधारण CLOVES से तीखी होती है। CLOVES के तेल को औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसका तेल SKIN पर लगाने से कीड़े मर जाते हैं और दांत में लगाने से दांत दर्द में rest मिलता है। इस लेख के जरिए हम आपको बताते हैं CLOVES के फायदों के बारे में। (We tell you about the benefits of clove)
2. CLOVES के फायदे (Benefits of cloves)
जिस CLOVES से तेल निकाल लिया जाता है, वह ज्यादा BENEFICIAL होती है।
CLOVES दर्दनाशक (Painkillers) होने के साथ ही कफ-पित्त नाशक भी होती है।
मितली आने और प्यास (Thirst ) लगने पर CLOVES का सेवन करना चाहिए।
पाचन क्रिया (digestion process ) को भी सीधी सीधी प्रभावित करती है CLOVES।
CLOVES के सेवन से भूख बढ़ती है, इससे पाचक रसों (Digestive juices) का स्राव बढ़ता है।
यदि पेट में कीड़े हैं तो खाने में CLOVES का सेवन राहत देता है।
CLOVES को पीसकर मिश्री की चाशनी (Syrup) या शहद के साथ लेना भी लाभकारी है।
CLOVES खाने से शरीर में श्वेत रक्त कण बढ़ते हैं, जिससे शरीर strong होता है।
दमा रोग के इलाज में भी CLOVES बहुत BENEFICIAL है।
3. बीमारियों में CLOVES के फायदे (Advantages of clove in diseases)
किसी भी प्रकार की SKIN संबंधी समस्या होने पर CLOVES का प्रयोग किया जा सकता है। SKIN रोग होने पर चंदन के बूरे के साथ CLOVES का लेप लगाने से फायदा होता है।
पेट में GASS होने पर एक कप उबलते हुए पानी में दो CLOVES पीसकर डालें। उसके बाद पानी ठंडा होने के बाद पी लीजिए, पेट की GASS खत्म हो जाएगी।
Teeth में दर्द होने पर LEMON के रस में दो से तीन CLOVES को घिसकर लगा लीजिए, दांत दर्द में राहत मिलेगी।
CLOVES को हल्का भूनकर चबाने से मुंह की दुर्गंध खत्म हो जाती है।
मुंह में छाले होने पर CLOVES चबाने से फायदा होता है।
CLOVES पीसकर गर्म पानी के साथ खाने से जुकाम और FEVER ठीक होता है।
गर्दन में दर्द या फिर गले में सूजन होने पर CLOVES को सरसों के तेल के साथ मालिश करने पर दर्द खत्म हो जाता (The pain ends when massage)
No comments:
Post a Comment