HEALTHFUL रहने के लिए ONLY '1 इलायची' है काफी for good health - viral news

ads

Post Top Ad

Sunday, 28 January 2018

HEALTHFUL रहने के लिए ONLY '1 इलायची' है काफी for good health


HEALTHFUL रहने के लिए ONLY '1 इलायची' है काफी for good health :- इलायची एक सुगंधित मसाला है। इसका इस्तेमाल खाने में स्वाद और खुशबू बढ़ाने के साथ-साथ माउथ फ्रेशनर के रुप में भी किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिन में सिर्फ 1 इलायची खाने से आप कई तरह की स्वास्थ् समस्याओं से भी बच सकते हैं। कीन नहीं रहा तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से दिन में 1 इलायची (Cardamom) खाने के BENEFITS के बारे में जानें। (Learn about the benefits of eating cardamom)


इलायची में आयरन, जिंक, राइबोफ्लेविन, सल्फर, VITAMIN सी और नियासिन (Iron, zinc, riboflavin, sulfur, vitamin c and niacin ) पाया जाता है। जो हर तरह से हमारे BODY के लिए फायदेमंद होते है। साथ ही साथ यह कई सारी बीमारियों से हमारे BODY को लड़ने में मदद करता है। वैसे तो इलायची खाने के BENEFITS की एक लंबी चौड़ी लिस् मौजूद है लेकिन आज हम आपको इसके कुछ खास BENEFITS के बारे में जानकारी देगें।( Will give you information about its special benefits)

HEALTHFUL रहने के लिए ONLY '1 इलायची' है काफी for good health (Only '1 Cardamom' is enough to be healthy)

ONLY '1 इलायची' खाने के more benefits








जिनकी सांसों से दुर्गंध आती है वह लोग रोजाना सिर्फ एक इलायची खाकर अपनी सांसों की दुर्गंध को दूर कर सकते हैं। क्योंकि इसमें बहुत सारे एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो हमारे मुंह के अंदर मौजूद बैक्टीरिया (Bacteria)को जड़ से खत् कर देता है। इसलिए मुंह से आने वाली गंध, सांस की बदबू, मुंह के छाले, मसूडो मे दर्द या सूजन आदि मे बहुत अधिक लाभ देती है।( Gives a lot of benefits)  


इलायची रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह BODY से विषैले तत्वों को बाहर कर फ्री रेडिकल् का मुकाबला करती है।


यह हमारी पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। पाचन तंत्र में मौजूद किसी भी प्रकार की समस्या को खत् करता है। इलायची प्राकृतिक रूप से गैस को खत्म करती है। यह पाचन को बढ़ाने, पेट की सूजन को कम करने दिल की जलन को खत्म करने का काम करती है। अगर आपको पाचन तंत्र से जुड़ी कोई भी समस्या है तो रोजाना एक इलायची का सेवन करें। (Eat a cardamom)


सर्दी के मौसम में बहुत सारे लोगों को सर्दी जुकाम और गले में खराश की शिकायत रहती है। अगर आप रात को खाना खाने के बाद सिर्फ एक इलायची अच्छे से चबाकर खाते हैं और ऊपर से गुनगुना पानी पीते हैं तो निश्चित रूप से आपकी यह समस्या दूर हो जाती है। इस उपाय को करने के बाद आपको किसी भी एलोपैथी दवा (Allopathy medicine) लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।   


इलायची से कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol ) भी कम किया जा सकता है। अगर आप रोजाना इलायची को अच्छे से चबा-चबाकर खाते हैं तो यह हृदय संबधी रोगो मे लाभ मिलता है। यह हमारे ब्लड सर्कुलेशन को नियंत्रित करता है जिससे की बीमारियां दूर हो जाती है खासतौर पर दिल की धमनियों पर जमा वसा को दूर करता है। इसके अलावा इलायची हमारे पैरो की सूजन, पेट के दर्द, हाजमा, एसीडिटी, सिर दर्द और रक्तचाप को नियंत्रित करता है (Swelling, stomach ache, digestion, ACDT, headache and blood pressure control) साथ ही खून की कमी को भी पूरा करता है।



आपको इलायची खाते समय यह सावधानी रखनी होगी कि इसे ONLY 1 ही खाये और खाने के बाद इसे अच्छी तरह चबाए और कोशिश करें कि इसे खाना खाने के बाद खाए।( Eat after eating)


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages